मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

‘एक फार्मूला’


  ‘देश’ से गरीबी हटाने  हेतुदेश को  विकसित देश' बनाने  हेतु, 'जगतगुरु'  बनाने  हेतु,
  आर्थिक महाशक्ति बनाने  हेतु, 'महांनबनाने  हेतु --- कुछ प्रचलित फार्मूले -

1.  हमारे पास कृषि हेतु खाद नहीं है -- 'इम्पोर्ट' करेंगे  फिर धीरे धीरे यहीं डेवलप / नक़ल करेंगे.---
बनेंगे कृषि में आत्म निर्भर.
     
2.  हमारे पास उद्योगों  हेतु -   इलेक्ट्रानिक , इलैक्ट्रिक, मकेनिकल, कमंयुन्केसन,चिप,आदि  औद्योगिक   टेक्नोलोजी नहीं है --  पूरा  'प्रोडक्ट' ही  'इम्पोर्ट' कर,एसेंम्बल कर बेचेंगे, फिर धीरे धीरे यहीं डेवलप / नक़ल करेंगे ---- बनेंगे उद्योगों  में आत्म निर्भर.

3. सुरक्षा  उपकरण/ जहाज, मिसाइल आदि  भी इम्पोर्ट करेंगे क्योंकि हम उत्तम क्वालिटी बना ही नहीं पाते.  धीरे धीरे ------बनेंगे सुरक्षा में भी आत्म निर्भर.

4.  हमारे पास 'दुकानें' नहीं हैं - 'दुकानें' भी 'इम्पोर्टकरेंगे,  और सामान भी. हमारे लोगों को रोजगार भी  मिलेगा, 'इम्पोर्टेड' 'सस्ता माल' भी  ऊपर से - कमाई भी ----.”दूकान भी उन्हीं की , माल भी उन्हीं का”.  'हींग लगे फिटकिरी - रंग चोखा'-----  

     अपने देश में डेवलपमेंट लैब  / 'आर एन डी' आदिफालतू के लफड़े  क्यों  पालें.  क्यों अपने नागरिकों के 'दिमांग का कीमा' बनाएं हम . हमारी प्रतिभाएं 'विदेशों में नौकरी' कर देश का नाम रोशन करेंगी.
 'बनेगा स्वावलंबी हमारा देश'

 एक भद्रजन -  एक फार्मूला ये  भी अजमा सकते हैं --
   
 अब  कुछ 'नेताओं' / मंत्रियों  को भी 'इम्पोर्ट' कर लें - धीरे धीरे हमारे नेता डेवलप होंगे और बन जायेगा   देश  ‘भरपूर "स्वावलंबी" और "महान".

10 टिप्‍पणियां:

  1. आखिरी वाला फार्मूला ज्यादा काम का हैं :)
    (कृपया वर्ड वैरिफिकेसन हटा दीजिये)

    जवाब देंहटाएं
  2. सुनील जी ! 'स्वागतम', एवं धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. abhivykti shailee par dhyaan den. accha topic hai, lage raho -

    जवाब देंहटाएं
  4. सम्माननीय, ममता जी ! 'स्वागतम', एवं धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  5. 'बेनामी' जी पुन: धन्यवाद. क्रपया 'नाम' से आकर क्रतार्थ करें.

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय, श्री पाण्डेजी, हौसला इफ्जाई के लिए कोटि आभार. आपकी 'मुहर' उत्साहित करती है.

    जवाब देंहटाएं
  7. Keval ji...

    Netaon ko import karna hi bas rah gaya hai...

    ab enhin ko import kiya jaaye..

    Deepak...

    जवाब देंहटाएं
  8. dhanyavaad ,shukla ji. aashaa hai ham yon hi bhawanon ka adan pradaan karte rahenge.

    जवाब देंहटाएं